फिरोजाबाद। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरॉव का निरीक्षण किया गया। जिसमें कई बिंदुओ को लेकर समीक्षा बैठक ली गई। वहीं अनुपस्थित एएनएम का एक दिन का वेतन कटौती के लिये अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
अरॉव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा.दिनेश कुमार प्रेमी द्वारा अधोहस्ताक्षरी द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन, संचारी रोग तथा जनपद फिरोजाबाद में डेंगू बुखार के नियंत्रण, रोकथाम तथा बचाव के लिये समीक्षा बैठक ली गयी। निरीक्षण के दौरान पाया कि समीक्षा बैठक में 12 एएनएम सांय पांच बजे तक (एक घंटे इंतजार करने के उपरांत भी) उपस्थित नहीं हुई। जिनमें यशोमती, सर्वेश, नीलम धनगर, ऊषा प्रथम, ऊषा द्वितीय, अर्चना, दीपा यादव, संगीता यादव, सुशीला देवी, कमला यादव, सरला यादव, पिंकी कुमारी आदि शामिल है। अनुपस्थित एएनएम का एक दिन का वेतन कटौती के लिये अधीक्षक को निर्देशित किया गया। सत्र 2021-22 का वार्षिक वेतन मानदेय वृद्धि को अग्रिम आदेशों तक रोकने के लिये निर्देशित किया गया। साथ ही डा.हृदयराम अधीक्षक सीएचसी अरॉव को अधिकारियों व कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को निर्देशित किया गया। आशा व एएनएम के समस्त भुगतानों को 30 अक्टूबर तक पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया गया।