फिरोजाबाद। सुहागनगरी में हुई झमाझम बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार दूसरे दिन हो रही बारिश से जनमानस की जहां दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। बारिश के चलते लोग घरों में कैद होकर रह गये।
जिले में दूसरे दिन भी रात से लगाता बारिश हो रही है। सोमवार को भी सुबह से ही लगातार पानी बरसता रहा। बारिश के चलते सुबह से ही लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लगातार हो रही बारिश से आम लोगों की दिक्कतें बढ़ गई। कामकाजी लोग और कारखानों में काम करने वाले कारीगर बारिश में भीगते हुए अपनी ड्यूटी पर पहुंचे। लगातार बारिश के साथ चलते शहर में सड़कों पर जलभराव हो गया। शहर से गुजर रही हाईवे के सर्विस रोड पर बारिश का पानी भर गया। इसके अलावा शहर की अन्य सड़कों पर भी जगह-जगह जलभराव हो गया। जिससे राहगीरों को अनेक तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ गया। लोगों को हाईवे के सर्विस रोड व अन्य सड़कों पर भरे हुए बारिश के गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा। लगातार दूसरे दिन भी झमाझम बारिश होने पर शहर में निचले इलाकों में बसे गली मोहल्लों में भी जलभराव हो गया। जिसकी वजह से स्थानीय नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ गया।

About Author

Join us Our Social Media