लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सियासत इतिहास में 37 साल बाद हुए आज डिप्टी स्पीकर के चुनाव में सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल ने जित दर्ज कर ली है । उन्हें विधानसभा का उपाध्यक्ष चुन लिया गया है. गौरतलब है कि नितिन अग्रवाल के सामने सपा की ओर से उतारे गए उम्मीदवार नरेंद्र सिंह वर्मा थे. उपाध्यक्ष पद के लिए कुल 368 मत डाले गए. इनमें से चार मत अवैध घोषित कर दिए गए. वहीं नरेंद्र सिंह वर्मा को 60 मत मिले, नितिन अग्रवाल ने 304 मतों के साथ जीत दर्ज की । शिवपाल सिंह यादव और ओमप्रकाश राजभर सदन में मौजुद नही हुए। ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के तीन विधायकों ने ही अपना वोट कास्ट किया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव 37 सालों बाद हुआ है. इसके बाद, विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हुआ था। उल्लेखनीय है कि विधानसभा में वर्तमान समय में बीजेपी के 304, समाजवादी पार्टी के 49, बहुजन समाज पार्टी के के 16, अपना दल के नौ, कांग्रेस के सात, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार, निर्दलीय तीन, असंबद्ध सदस्य दो और राष्ट्रीय लोकदल तथा निषाद पार्टी के एक-एक विधायक है।