शनिवार को तहसील जसराना के सभाकक्ष में जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस केे दौरान 104 शिकायतें प्राप्त हुए जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर शिकायतकर्ताओं को राहत प्रदान की गई। समाधान दिवस के दौरान अवैध कब्जों, पैमाइश कराये जाने, आवास उपलब्ध कराने, विद्युत समस्या से जुड़ी हुयी शिकायतें प्रमुखता से प्राप्त हुयी, भूमि विवाद तथा अवैध कब्जों की शिकायत पर उन्होने उपजिलाधिकारी जसराना को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमिहीनों के पट्टों पर अवैध कब्जा व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालोें के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाये, भूमि विवाद सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण राजस्व व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जाये। एक बार कब्जा हटवाने के बाद दोबारा कब्जा करने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराकर कठोर कार्यवाही की जाए, जिससे कि वह पुनः कब्जे का दुस्साहस न कर सके। विद्युत विभाग की शिकायतों के निस्तारण हेतु एक्सईएन विद्युत जसराना को निर्देशित किया कि गलत बिल आने की शिकायतें प्रमुखता से आ रही है। इस पर विशेष रूप से ध्यान देकर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की जायें। उन्होेने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी पूरी संजीदगी के साथ फरियादियों की समस्या का गुणवत्तापरक निस्तारण निर्धारित समय अन्तराल में कराकर उसका फीडबैक भी दूरभाष के माध्यम से अवश्य प्राप्त करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लोगों सहित जनपद के सभी किसानों से अपील की है कि वह अपनी फसल के अपशिष्ट पराली को न जलायें, इससे वायु प्रदुषण की समस्या उत्पन्न होती है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान नियाज अली पुत्र छोटे अली निवासी नगला गंगाराम ने अपनी शिकायत मंें बताया कि कुछ लोग उनकी भूमि गाटा सं0 441 पर जबरिया मिटटी डलवाकर कब्जा कर रहें है जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी जसराना को निर्देशित किया कि कब्जा करने वाले सम्बन्धित लोगों केे विरूद्ध विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार रेखा पत्नी अशोक कुमार निवासी सलेमपुर पलिया ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव के कुछ दबंगों में उसके प्लॉट की चाहरदीवारी तोड कर कब्जा करने की शिकायत उसके द्वारा सम्बन्धित थाने में दर्ज कराने पर भी अभी तक कोई कार्यवाही न होने पर जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी जसराना को निर्देशित किया कि वह मौके पर जाकर सम्बन्धितोें के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पीडिता को न्याय दिलाऐं। पुनम पत्नी छोटे निवासनी मौहल्ला शीशपुरी ने आवासीय पट्टा दिलाये जाने की मांग की, जिसको जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को अंतरित करते हुए नियमानुसार पटटा दिलाने के निर्देश दिए। प्रधान रीना देवी पत्नी विपनेश कुमार निवासनी पिलख्तर जैत वि0ख0 एका ने ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा हटाने तथा पैमाइस के सम्बन्ध शिकायत की जिसको जिलाधिकारी ने तहसीलदार जसराना को गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी जसराना, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेें।

About Author

Join us Our Social Media