WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फ़िरोज़ाबाद में जिला चिकित्सालय में विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया

शिकोहाबाद में विश्व दृष्टि दिवस अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला संयुक्त चिकित्सालय में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम लोगों की आंखों की रोशनी जांची गई और दवाई वितरित की गई द्रष्टि हानि और अंधापन जैसी गंभीर बीमारियों की रोकथाम के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में गुरुवार को एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों की मुफ्त में आंखों की जांच की गई। वहीं नेत्र सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई।

इस दौरान निशुल्क दवा एवं चश्मा प्रदान किए गए इस अवसर पर सीएमएस डॉ आलोक कुमार ने लोगों को बताया कि आंख कुदरत का अनमोल तोहफा है। जिनकी देखभाल अति आवश्यक है। 40 वर्ष के उम्र के बाद नियमित आंखों की जांच जरूरी है। डॉ दीपक तिवारी ने कहा कि आज के तनावपूर्ण दौर में आंखों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है । इसीलिए समय-समय पर आंखों की जांच करवानी चाहिए एवं उचित परामर्श का पालन मरीजों को करना चाहिए। इस मौके पर कई डॉक्टर एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media