फिरोजाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता एवं भारतेंद्र अग्रवाल राजू महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के आह्वान पर प्रधानमंत्री के नाम छह सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा सौंपे ज्ञापन में कहा है कि गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से मृत व्यापारी मनीष गुप्ता के हमलावर पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाये और उनके ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये। बहुराष्ट्रीय कम्पनियो पर नकेल कसते हुए उनके मनमानी पर रोक लगे। ताकि खुदरा व्यापार जिन्दा बच सके। ऐमजॉन द्वारा किये गए 8500 करोडो रुपय का रिश्वत घोटाले की भी जांच प्रतिक्रिया में डाला जाए। लखनऊ में आयोजित जीएसटी परिषद में रेडीमेट कपडे, जूते, ईट भट्टा एवं करोगेट बॉक्स पर टेक्स की दर पूर्वतः रखी जाये। डीजल, पैट्रोल, रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लाया जाए। वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना लागू की जाए आदि विभिन्न मांगे रही। ज्ञापन देने वालों में महानगर उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, चन्द्र प्रजापति जिला मंत्री, संजय यादव जिला उपाध्यक्ष, अनुपम गुप्ता जिला महामंत्री, अनिल गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष, डा. जीएस लहरी जिला मिडिया प्रभारी, संतोष वर्मा, श्रीकृष्ण बर्मा, दिलीप गुप्ता, विष्णु गुप्ता, राजेश, अभिषेक जैन, योगेश चक, मयंक गुप्ता, ओमदेव सात्विक जिला संरक्षक, बंटू वर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, मानसी गुप्ता, प्रगति शर्मा कार्यालय प्रभारी, हर्ष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media