फिरोजाबाद अपडेट
दो पार्षदों संग बदतमीजी का आरोप को लेकर पार्षदों ने की मीडिया के समक्ष वार्ता
कहा-वीडियो तक हुये वायरल, फिर भी नहीं की गई कोई भी कार्यवाही
नगर आयुक्त पर जिलाधिकारी बनकर कार्य करने का लगाया आरोप
उनके कार्यालय में पार्षदों के मिलने पर नगर आयुक्त ने जांच पूर्ण होते ही कार्यवाही का दिलाया भरोसा
साथ ही पार्षदगणों से कर्मचारियों द्वारा अभद्रता करने के सवाल पर निर्देशित करने की कही बात
इस दौरान पार्षद देशदीपक यादव संग हरिओम गुप्ता, राकी व्यास, सुबोध दिवाकर, अभिनेन्द्र यादव, उपसभापति योगेश शंखवार, हेत सिंह शंखवार, सतीश राठौर, सुभाष यादव, हरी सिंह आदि रहे मौजूद
About Author
Post Views: 289