प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव के पुत्र व प्रसपा महासचिव आदित्य यादव ने दी जानकारी,प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेता आदित्य यादव ने सपा से गठबंध्न न होने के सवाल पर कहाहमने घठबंधन करने को दल नही बनाया पार्टी इसलिए बनाई है कि जिन लोगों की बात नही सुनी जाती थी उनकी हम आवाज बने और हम कामयाब हुए,प्रसपा के नेता रहे पूर्व विधायक के सपा में शामिल होने पर बोले हमने मदद की पीड़ितों की जब ये पीड़ित थे इनकी भी मदत की अब इनसे पूछो, क्यों गए,
14 तारीख को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सामाजिक विजय रथ यात्रा निकलेगी रथ यात्रा की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव करेंगे।
About Author
Post Views: 923