फ़िरोज़ाबाद के टूंडला तहसील प्रशासन ने निकाली मतदाता जागरूकता अभियान रैली
फिरोजाबाद के टूंडला में तहसील प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया वहीं रेली का शुभारंभ एसडीएम टूंडला बुशरा बानो ने हरी झंडी दिखाकर किया जिसमें स्लोगन लिखी पट्टीकाओं को हाथों में लेकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया
टूण्डला में आगामी चुनाव को लेकर लगातार चुनाव आयोग द्वारा उतर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं तहसील स्तर पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इसी क्रम में आज फिरोजाबाद के टूंडला तहसील प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया वहीं रेली का शुभारंभ टूंडला एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया जो टूंडला बीआरसी कार्यालय से शुरू हो कर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई तहसील कार्यालय पर जा कर संपन्न हुई जिसमें लोगों को तमाम स्लोक्न लिखी पट्टीकाओं को हाथों में लेकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा था वही रेली में टूंडला एसडीएम बुशरा बानो ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुये कहा कि जिन लोगों ने 18 वर्ष की आयु पार कर ली है वो लोग अपने वोट अवश्य बनवाये और अपने मत का प्रयोग अवश्य करें इस मतदाता जागरूकता अभियान रैली में टूण्डला तहसीलदार खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार चौधरी व बीआरसी कार्यालय नगर पालिका के सभी कर्मचारी मौजूद रहे