WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव फौजदार के निर्देशन में गुरूवार को राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसागंज में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्राधिकरण की प्रभारी सचिव, सिविल जज सी0डि0 मीनाक्षी सिन्हा द्वारा कन्या भ्रूण हत्या, दहेज, भरण-पोषण, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, आदि कुरीतियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया एवं समाज के निर्बल, निर्धन वर्ग को इस कार्यालय द्वारा निशुल्क विधिक सेवा प्रदान की जाती है, उन्होंने यह भी बताया कि मोटर दुर्घटना व पीड़ित क्षतिपूर्ति में भी शीघ्र मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाता है। तथा स्थायी लोक अदालत में जनउपयोगी सेवाओं के वाद निस्तारित कराए जाते हैं। उन्होंने बताया कि मध्यस्थता केंद्र में एवं लोक अदालत में भी आपसी सुलह द्वारा समझौता कराने का प्रयास किया जाता है जो वाद न्यायालय के समक्ष नहीं आए उन्हें प्रिलिटिगेशन वाद के रूप में दायर कर निपटारा कराया जाता है। जिसमें न अधिवक्ता की आवश्यकता होती है और न किसी प्रकार की धन की। उक्त शिविर के आयोजक प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसागंज ने समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवाओं की जानकारी वाले प्रचार पर्चें का निशुल्क वितरण भी किया गया

About Author

Join us Our Social Media