कुशीनगर: कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को पक्का मान जिला प्रशासन व एयरपोर्ट अथॉरिटी ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को सुबह जिलाधिकारी एस राजलिंगम के नेतृत्व में एयरपोर्ट के वीवीआईपी लाउंज में अधिकारियों की दो दौर में बैठक हुई। अभी कोई आधिकारिक कार्यक्रम नही आया है किंतु प्रशासन ने तैयारियों में ताकत झोंक दी है।
बैठक में उद्घाटन समारोह को व्यवस्थित व पीएम के प्रोटोकाल के अनुरूप कराए जाने को लेकर चर्चा हुई। टर्मिनल बिल्डिंग के सामने के मैदान को सभा स्थल के लिए चुना गया है। बैठक में स्थल पर जलभराव, गड्ढें, घास की समस्या सामने आई। जिस पर डीएम ने स्थल के समतलीकरण कराए जाने का निर्देश दिया। योजना बनी की सभा स्थल पर मिट्टी भराई कराकर समतलीकरण का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जाए। जिला प्रशासन व एयरपोर्ट अथॉरिटी संयुक्त रूप से इस कार्य को करेगी। स्थल की घास कटाई का कार्य सुबह शुरू करा दिया गया। जिला पंचायत राज विभाग के तीन सौ सफाई कर्मचारी घास कटाई के कार्य में जुट गए। पम्पिंग सेट लगाकर व अस्थाई ड्रेनेज बनाकर जलभराव को समाप्त करने के लिए नगरपालिका व लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग के अभियंता लग गए। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पांडाल, मंच, लाइट एन्ड साउंड के लिए इवेंट कम्पनियों से कोटेशन मांगे हैं।
डीएम ने मौके का निरीक्षण करने के बाद सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य में जुट जाने को निर्देशित किया। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, एसडीएम प्रमोद तिवारी,एयरपोर्ट महाप्रबन्धक सिविल नारायण कोरी, महाप्रबन्धक संजय नारायण, प्रबन्धक सुरक्षा सन्तोष मौर्य, सीओ पीयूषकांत राय, तहसीलदार मान्धाता सिंह, अधिशासी अधिकारी प्रेमशंकर गुप्त आदि उपस्थित रहे।