नोएडा । देश में एक तरफ जहां कोरोना कहर बरपा रहा है तो वहीं दुसरी तरफ ये वायरल मौसम लोगों को बिमार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है ऐसे में इस समय लोगों को डेंगु का कहर भी सता रहा है, बात करें राजधानी से सटे नोएडा की तो पिछले 2 दिनों में डेंगू के 22 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 77 हो गई है। वहीं निजी अस्पतालों में डेंगू के 300 से अधिक संदिग्ध मरीज इलाज करा रहे हैं। इन मरीजों में रैपिड किट से डेंगू की पुष्टि की गई है। इनके नमूनों की क्रॉस जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग बीमारी की पुष्टि करेगा।

स्वास्थ्य विभाग नमूनों की क्रॉस जांच जिला अस्पताल की लैब में करा रहा है। अब तक 300 से अधिक नमूनों की क्रॉस जांच की जा चुकी है। पिछले पांच साल में इस साल डेंगू के सबसे अधिक मरीज मिले हैं। इनमें से कई मरीजों के प्लेटलेट्स काउंट 10 हजार से नीचे तक गए हैं। इससे उन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाना पड़ा है। पिछले पांच साल में इस साल डेंगू के सबसे अधिक मरीज मिले हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि जिन स्थानों पर डेंगू के मरीज मिले हैं, उन स्थानों पर दवाओं का छिड़काव कर दिया गया है। अब तक डेंगू के सभी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एलाइजा किट में पॉजिटिव आने वाले मरीजों की ही पुष्टि अस्पताल कर सकता है। रैपिड किट की जांच के बाद डेंगू के मरीजों के नमूने की क्रॉस जांच की जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media