WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद/05 अक्टूबर/

आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आज लखनऊ में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश के 75000 पूर्ण आवास लाभार्थियों को वर्चुअल चाबी वितरण व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज जनपद के पुलिस लाइन ग्राउंड में जिला पंचायत अध्यक्षा हर्षिता सिंह, जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड, परियोजना अधिकारी डूडा सुभाष वीर सिंह राजपूत की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जनपद के पूर्ण आवास के चयनित 1500 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपस्थित समस्त लाभार्थियों द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को सुना गया तथा जनपद के 10 लाभार्थियों को जिनके द्वारा अच्छा आवास पूर्ण किया गया है तथा अपने आवास पर पौधारोपण भी किया गया है उनको आवास की चाबी वितरित की गयी। इन 10 लाभार्थियों मंे शीला देवी, मीरा देवी, सावित्री, भगवानदास, शकुन्तला देवी, श्रीमती, राजदा, शमा परवीन, शांति व बिट्टन देवी शामिल रहीं।
कार्यकम केे दौरान जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार चहुंमुखी विकास पर जोर दे रही है, जिसके क्रम में प्रधानमत्री आवास शहरी योजना का वृहद रूप से संचालन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जनपद मेें लगभग 43838 आवास स्वीकृत किए जा चुके है, जिनमें लगभग 39000 को प्रथम किश्त दी जा चुकी है तथा लगभग 22000 आवास निर्मित किए जा चुके है।

जिला पंचायत अध्यक्षा हर्षिता सिंह ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार निरंतर विकास कार्याें पर जोर दे रही है तथा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में भी अंतिम पायदान पर खडे़ व्यक्ति को योजनाआंे का लाभ दिया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी केे पात्र लोगों को आज चाबी देकर लाभान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रोडक्ट जैसे चूड़ी, ईयर रिंग्स, हैण्डीक्राफ्ट सामान, खाद्य सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी का अवलोकन उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगणो द्वारा किया गया तथा समूहों द्वारा निर्मित सामग्री की प्रशंसा की गई तथा सामान खरीदा गया।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अभिषेक कुमार सिंह, नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा, समस्त पार्षद गण नगर निगम, सीएलटीसी डूडा, समस्त शहर मिशन प्रबन्धक डूडा एवं समस्त सामुदायिक आयोजक डूडा तथा कन्सलटेन्ट एजेंसी के समस्त कर्मी व बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media