मुंबई। Sony SAB के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका की भूमिका निभाने के लिए पहचाने जाने वाले वयोवृद्ध अभिनेता घनश्याम नायक अब इस दुनियां में नहीं रहे. प्रतिभाशाली कलाकार का रविवार 3 अक्टूबर को मुंबई में निधन हो गया. बता दें वह 77 वर्ष के थे. घनश्याम ने रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे मुंबई के सुचक अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले साल, वरिष्ठ अभिनेता की गर्दन में आठ गांठ पाए जाने के बाद उनकी सर्जरी हुई थी. कैंसर का पता चलने के बाद उन्होंने कीमोथेरेपी सत्र लेना शुरू कर दिया था।
घनश्याम नायक की मौत पर तारक मेहता के निर्माता
असित मोदी ने ABP न्यूज के संवाददाता रवि जैन से बात करते हुए नायक के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ‘टीएमकेओसी’ की कास्ट और क्रू उन्हें मिस करेगी।
उन्होंने घनश्याम नायक के साथ अपने दो दशक लंबे जुड़ाव को याद करते हुए कहा, “वह 2001 से मेरे साथ जुड़े हुए थे. वह एक परिवार के सदस्य की तरह थे और मैंने उनके साथ एक करीबी रिश्ता साझा किया था. उन्होंने ‘टीएमकेओसी’ की पूरी टीम को अपने आशीर्वाद से नहलाया था। हम खुशी-खुशी साथ काम करते थे. वह एक प्यारे और दयालु व्यक्ति थे. हम उन्हें बहुत याद करेंगे।”
असित मोदी ने यह भी खुलासा किया है कि नायक ने पिछले कुछ महीनों में खराब स्वास्थ्य के कारण शो के लिए शूटिंग नहीं की. उन्होंने कहा- कि “उन्होंने आखिरी बार हमारे साथ 3-4 महीने पहले सेट पर काम किया था. वह अपनी बिगड़ती सेहत के कारण शूटिंग नहीं कर पाए थे।”
घनश्याम नायक का परिवार
घनश्याम नायक का जन्म 12 मई 1944 को गुजरात के एक छोटे से गाँव में हुआ था. अगर हम बात करे घनश्याम नायक के परिवार की तो बता दें कि घनश्याम नायक की पत्नी का नाम निर्मला देवी नायक है. घनश्याम नायक की बेटी का नाम भावना नायक और तेजल नायक है. घनश्याम नायक का एक बेटा भी है, जिसका नाम विकास नायक है।
घनश्याम नायक की शिक्षा
एक मीडिया वेबसाइट के अनुसार घनश्याम नायक ने 10वीं तक की शिक्षा हासिल की है. वह बहुत छोटी उम्र में ही अभिनेता बनने के लिए मुंबई आ गए थे।
घनश्याम नायक का करियर
घनश्याम नायक ने अपने शानदार करियर में 100 से अधिक हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 350 से अधिक गुजराती फिल्मों के लिए डब किया और 100 से अधिक गुजराती नाटकों में अभिनय किया।
अभिनेता ने कुछ नाम रखने के लिए ‘एक महल हो सपनों का’, ‘सारथी’ जैसे शो में भी अभिनय किया. तारक मेहता में नटवरलाल प्रभाशंकर उदयवाला की भूमिका निभाने के बाद वह एक घरेलू नाम बन गए।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका के नाम से फैमस घनश्याम नायक ने अपने पांच दशक से भी लंबे करियर में उन्होंने सैकड़ों किरदार निभाए हैं. घनश्याम नायक ने अपने करियर के दौरान अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, काजोल, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, सलमान खान, शाहरुख़ खान, अजय देवगन, नाना पाटेकर सहित कई मशहूर हस्तियों के साथ भी काम किया है।
घनश्याम नायक ने ‘बेटा’, ‘लाडला’, ‘क्रांतिवीर’, ‘बरसात’, ‘घातक’, ‘चाइना गेट’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘लज्जा’, ‘तेरे नाम’, ‘खाकी’ और ‘चोरी चोरी’ जैसी फिल्मों में छोटी छोटी भूमिका निभाई है. हालांकि उन कामों से घनश्याम नायक को उतनी प्रसिद्धि नहीं मिली।
घनश्याम नायक ने साल 2008 में SAB TV के सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करना शुरू कर दिया था. इस सीरियल में घनश्याम नायक नट्टू काका का किरदार निभाते थे. इस सीरियल से में घनश्याम नायक को काफी प्रसिद्धि मिली. लोग उन्हें नट्टू काका के नाम से जानने लगे।
घनश्याम नायक के बारे में रोचक तथ्य
घनश्याम नायक के पिता और दादा दोनों थिएटर आर्टिस्ट रहे हैं. घनश्याम नायक अभिनय की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1960 में आई फिल्म ‘मासूम’ से की थी. घनश्याम नायक ने करीब 200 हिंदी और गुजराती फिल्मों और 350 से अधिक हिंदी सीरियल में काम किया है. फिल्मों और टेलीविज़न के अलावा घनश्याम नायक ने 100 गुजराती नाटकों में भी काम किया हैं।
घनश्याम नायक का क्यों हुआ निधन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घनश्याम का निधन कैंसर के चलते हुआ है. याद दिला दें कि बीते साल घनश्याम के गले का ऑपरेशन हुआ था, और उनकी 8 गाठें निकाली गई थीं. घनश्याम के बेटे विकास ने बताया है कि उनके गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसकी वजह से उनका आगे का ट्रीटमेंट शुरू करने का फैसला लिया गया था. सोशल मीडिया पर दे रहे श्रद्धांजलि
अभिनेता घनश्याम नायक के निधन की खबर से हर कोई हैरान रह गया है. फैन्स के साथ ही सितारे भी दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स घनश्याम के फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए उन्हें याद कर रहे हैं. गौरतलब है कि घनश्याम ने टीवी के साथ ही कई फिल्मों में भी काम किया था. क्रांतिवीर, आंदोलन, बरसात, माफिया, बेटा, तिरंगा, आंखें, लाडला, चाहत, इश्क, चाइना गेट, तेरे नाम और खाकी सहित कई अन्य फिल्में उनकी लिस्ट में शुमार थी।
कॉमेडी से ख़ूब हंसाया
नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले घनश्याम नायक ने हमेशा अपनी कॉमेडी और अलग अंदाज के जरिए लोगों का खूब हंसाया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उन्होंने जेठालाल के असिस्टेंट नट्टू काका की भूमिका निभाई थी. वो उनकी दुकान में काम करते थे और बाघा उनका भांजा था. नट्टू काका के अंग्रेजी बोलने का अंदाज प्रशंसकों को खूब पसंद आता था. वे अपने फनी एक्सप्रेशन्स से सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते थे।
कई सालों से लोगों का ख़ूब मनोरंजन कर रहे थे
जीवन में इतनी परेशानियों के बाद भी नट्टू काका जिंदादिल इंसान थे. इस उम्र में भी वह काम के प्रति डेडिकेटेड थे और अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन करते थे. वह सालों से लोगों का अपनी एक्टिंग से दिल जीत रहे थे. बता दें कि घनश्याम नायक सिर्फ TV ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी अपने अभिनय से सभी को इंप्रेस कर चुके हैं. वे साल 1960 में आशोक कुमार की फिल्म मासूम में बाल कलाकार के रूप में नजर आ चुके हैं।
गौरतलब है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आने वाले नट्टू काका अब इस दुनियां में नहीं रहे. नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस बात की जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया है कि नट्टू काका काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें कैंसर था. वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ शुरुआत से ही जुड़े हुए थे।