लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में बिलासपुर में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसानों ने हाईवे जाम कर दिया है। सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं। लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद गुस्साए किसानों के विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।
सोमवार सुबह बिलासपुर में नवीन मंडी गेट के सामने संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े तमाम किसान एकत्र हो गए और रामपुर-रूद्रपुर हाईवे को जाम कर दिया। किसान मौके पर दरी बिछाकर बैठ गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। सूचना पर एसडीएम बिलासपुर अशोक कुमार सिंह और सीओ बिलासपुर विद्या किशोर शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और किसानों से वार्ता कर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं लखीमपुर में घायल हुए बिलासपुर क्षेत्र के किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क को रूद्रपुर के निजी अस्पताल से दिल्ली ले जाकर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेजेंद्र सिंह विर्क लखीमपुर में घायल हो गए थे।