WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

लखीमपुर – यूपी के लखीमपुर में किसानों की मौत के मामले ने पूरे प्रदेश में अफरा तफरी का माहौल बना दिया है। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लखीमपुर जाने के कार्यक्रम पर पाबंदी लगा दी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इससे नाराज होकर रायबरेली के सपाइयों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।साथ ही तब तक धरना न समापत करने की बात कही जब तक अखिलेश यादव को रिहा नही किया जाएगा।इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई जिससे कि वंहा किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो।

बता दें कि रविवार को लखीमपुर खीरी जिले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का दौरा था और किसान उनका विरोध कर रहे थे। इस बीच हाल ही केंद्र की सरकार में राज्यमंत्री बनाये गए अजय मिश्रा के पुत्र व भाजपा समर्थक कई गाड़ियों पर सवार होकर वंहा से निकले जिसका किसान विरोध कर रहे थे।इसी बीच कुछ किसान काफिले की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे में 4 लोगो की मौत हो गई वही मंत्री के चालक को भी आक्रोशित किसानों ने पीट दिया और उसकी मौत हो गई।कई भाजपा कार्यकर्ताओं की भी मौत की बात सामने आ रही है।इस दुर्घटना के पीड़ित किसानों के परिजनों से मिलने के लिए आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ से जाने वाले थे तो उन्हें रोक दिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया।अपने नेता की गिरफ्तारी की जानकारी जैसे ही जिले के सपाइयों को मिली व डीएम कार्यालय पर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे।साथ ही अखिलेश की जब तक रिहाई नही होगी उन्होंने धरने से न उठने की बात कही।सैकड़ो सपाइयों को धरने पर बैठे देख मौके पर भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी भी मौजूद है जिससे किसी तरह की अनहोनी न हो सके।

About Author

Join us Our Social Media