फिरोजाबाद। विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 98 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद डा. चन्दसेन जादौन, विधायक सदर मनीष असीजा, जिलाधिकारी चंद्र विजय, सीडीओ चर्चित गौड द्वारा माॅ सरस्वती, महात्मा गाॅधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में अनु. जाति, सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से अनु. जाति के 32, सामान्य वर्ग के 16, पिछडा वर्ग के 35, अल्पसंख्यक के 15 इस प्रकार कुल 98 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। साथ ही जनपद के उक्त वर्गो में अध्ययनरत 1361 छात्र-छात्राओं को 34.40 लाख की धनराशि से लाभान्वित किया गया है। उक्त छात्रवृत्ति की धनराशि छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में निदेशालय स्तर से अन्तरित हुई है। इस अवसर पर सांसद ने छात्र-छात्राओं से कहा कि इस धनराशि का प्रयोग अपनी पढाई एवं अन्य सदुपयोग के कार्यो में करें। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, परियोजना निदेशक जि.वि.अभि. प्रदीप कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. प्रज्ञा शंकर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेन्द्र कुमार के साथ-साथ विभागीय कर्मचारी आदि उपस्थित रहें। मंच का संचालन अशोक कुमार अनुरागी के द्वारा किया गया।