उड़ीसा से सस्ते दामों में गांजा खरीद कर बेचने का करते थे धंधा, इस बार सौदेबाजी करने से पहले ही हुए गिरफ्तार
– फिरोजाबाद की नसीरपुर पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से 6 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, फोर व्हीलर से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था 50 किलोग्राम गांजा
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी उड़ीसा से सस्ते दामों में गांजा लगाकर लाकर विभिन्न जिलों में महंगे दामों पर सप्लाई करने का काम करते थे। वह 6 बार गांजे की सप्लाई कर चुके थे लेकिन सातवीं बार सप्लाई करने से पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण ने बताया कि जिले भर में विगत लंबे समय से अवैध रूप से गांजे की तस्करी होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। मुखबिर ने थाना नसीरपुर इंस्पेक्टर चंद्र प्रताप सिंह और एसओजी प्रभारी केके तिवारी को सूचना दी कि गांजा तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के कुछ सदस्य आगरा लखनऊ एक्सप्रेस हाइवे के जरिये कार द्वारा उड़ीसा राज्य से गांजा की तस्करी कर दिल्ली की तरफ जा रहे हैं। टीम ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चेकिंग अभियान शुरू किया।