नई दिल्ली। गोरखपुर के होटल के अंदर व्यापारी मनीष अग्रवाल की पुलिस की पिटाई से मौत के 72 घंटों के अंदर ही एक और मनीष की पिटाई से मौत की खबर से सनसनी फैला दी है। मॉडल शॉप में वेटर मनीष प्रजापति से मुफ्त की शराब मांगने पर इंकार कुछ लोगों को बर्दाश्त नहीं हुआ और 15-20 की संख्या में आए बदमाशों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के देवरिया बाईपास रोड पर होटल कृष्‍णा पैलेस में व्‍यापारी की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि 30 सितंबर की शाम 7 बजे के करीब दूसरी वारदात हो गई। इस बार रामगढ़ताल थाना से महज 200 कदम की दूरी पर स्थि‍त सहारा इस्‍टेट के रहने वाले मालिक मनीष सिंह के वारदायनी मॉडल शॉप में मनबढ़ों ने मुफ्त की शराब नहीं पिलाने पर वेटर मध्‍य प्रदेश के रीवा के पनगड़ी खुर्द पोस्‍ट बासा के रहने वाले वेटर 25 वर्षीय मनीष प्रजापति की जमकर पिटाई कर दी। बीच बचाव करने आए वेटर रघु की भी बदमाशों ने बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे उसे भी गंभीर चोटें आई हैं।

घटना के चश्‍मदीद कुशीनगर के रहने वाले मंजीत तिवारी ने बताया कि वो मॉडल शॉप के सामने चाय पी रहे थे। इसी बीच अंदर मारपीट होने लगी। 15-20 की संख्‍या में आए मनबढ़ वेटरों के साथ मारपीट कर रहे थे। इसमें दो को गंभीर चोटें आई। वारदात को अंजाम देकर मनबढ़ वहां से फरार हो गए। मंजीत तिवारी ने बताया कि मारपीट की दहशत से वो अंदर जा ही नहीं सके।

मॉडल शॉप के वेटर मुन्‍ना लाल गुप्‍ता और रामजी जायसवाल ने बताया कि पहले से कुछ लोग शराब पी रहे थे। इसी बीच शराब मांगने पर वेटर मनीष से विवाद हो गया। इसके बाद शराब पी रहे लोगों ने मोबाइल से काल कर कुछ लोगों को बुला लिया। इसके बाद 15 से 20 की संख्‍या में आए मनबढ़ों ने मॉडल शॉप में तोड़फोड़ शुरू कर दी और इस वारदात में मनीष और रघु गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्‍हें इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां मनीष की मौत हो गई।

एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि रुपए के लेनदेन को लेकर कुछ लोगों ने रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के मॉडल शॉप पर पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक के साथ मारपीट की गई। इसमें उसे गंभीर चोटे आईं. इसके बाद युवक को बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्‍होंने बताया कि घटना स्‍थल पर फोरेंसिक टीम को लगाया गया। बदमाशों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही हैं। स्‍वाट और सर्विलांस के साथ कई टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है। उन्होंने जल्‍द ही आरोपियों को पकड़े जाने का दावा किया।

About Author

Join us Our Social Media