प्रतापगढ़ : मामला कंधई थाना अंतर्गत ग्राम सभा नेवरा बनाम कढ़ाई कंधई मधुपुर से संबंधित है। प्राप्त सूचना के अनुसार ग्रामसभा कंधई मधुपुर निवासी भानु प्रताप सिंह पुत्र भारत सिंह का अपने पड़ोस की ही लड़की पुनीता सिंह पुत्री नागेंद्र सिंह से कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था दोनों की मोहब्बत इतनी करीब हो गई कि दोनों एक दूसरे के बगैर नहीं रह पा रहे थे दोनों एक दूसरे का जीवन साथी बनना चाहते थे लेकिन दोनों की मोहब्बत के बीच में परिजन दीवार बन रहे थे।
परिजन दोनों को एक होने में दीवार बन रहे थे
दोनों की प्रेम कहानी लोगों में चर्चा का विषय बन गई थी यकीन बीच में परिजन दोनों को एक होने में दीवार बन रहे थे बात कंधई थाने तक पहुंची कंधई थाना अध्यक्ष नीरज वालिया और ग्राम सभा कंधई मधुपुर के प्रधान पति शिव प्रताप सिंह उर्फ बचवा सिंह और ग्राम सभा नेवरा के प्रधान महावीर यादव ग्राम सभा गंगेहटी के प्रधान दिलीप सिंह और क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों ने दोनों के परिजनों को वर्तमान और भविष्य को लेकर समझाया बुझाया अंततः दोनों के परिजनों को भी दोनों प्रेमी प्रेमिका की मोहब्बत के आगे नतमस्तक होना पड़ा आखिरकार आज तीसरे दिन दोनों ही परिवार की रजामंदी से कंधई थाने के सामने स्थित शंकर जी के मंदिर में कंधई थाना अध्यक्ष तथा पूरे गांव और कई ग्राम प्रधानों की मौजूदगी दोनों प्रेमी प्रेमिका ने एक दूसरे के गले में हार डाल कर शादी रचाई इस ऐतिहासिक पल के गवाह कई गांव के लोग रहे शादी संपन्न होने के बाद कंधई मधुपुर के प्रधान पति शिव प्रताप सिंह ने उपस्थित सभी लोगों मैं मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई।