फिरोजाबाद। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश पोक्सो न्यायालय अरविन्द कुमार यादव ने 14 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को 12 वर्ष के कठोर कारावास व 41 हजार रूपये के जुर्माने की सजा से दण्ड़ित किया है। जुर्माना अदा न करने पर सात माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। जुर्माने की धनराशि का 80 प्रतिशत पीड़िता को दिये जाने का आदेश पारित किया है।
मामला थाना उत्तर से जुड़ा है। 26 जुलाई 2019 को एक 14 वर्षीय नावालिग बालिका रात 8 बजे अपने घर से चूड़ी का हिसाब कापी में चढ़वाने के लिये जा रही थी कि रास्ते में पीड़िता के भाई का दोस्त भोला पुत्र महेश निवासी कौशल्या नगर, थाना उत्तर टैम्पो लेकर मिला। जिसे पहले से पीड़िता जानती थी। पीड़िता को टैम्पों में बैठाकर एक महाविधालय के पास झाड़ियों में ले गया और उसे मारने की धमकी देकर उसके साथ गलत काम किया। आरोपी ने पीड़िता को अपने साथ हुये गलत काम की जानकारी परिजनों को देने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने घर आकर इसकी जानकारी अपनी मां को दी। मां पीड़ित पुत्री को लेकर थाने गई और तहरीर दी। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर विवेचना उपरान्त आरोपी भोला के विरूद्व आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया। मुकदमें की सुनवाई एवं निस्तारण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश पोक्सो न्यायालय अरविन्द कुमार यादव की न्यायालय में की गयी। शासन की ओर से पैरवी विशेष अभियोजक कमल सिंह ने केस को साबित करने के लिए उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय की तमाम नजीरें पेश की। अपर सत्र न्यायाधीश अरविन्द कुमार यादव ने पत्रावली पर उपलब्ध तमाम साक्ष्य एवं गवाहों के ब्यानों का गहनता से अध्यन करने के बाद आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनायी है।