फिरोजाबाद। मंगलवार को सिया इमामबारगाह मोहल्ला कोटला में चेहल्लुम के अवसर पर शिया समुदाय के लोगों ने मजलिस दुआएं करके तबर्रुक का वितरण किया। देर रात तक मजलिस और दुआएं की गई।
करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, शिया समुदाय के अध्यक्ष मंसूरी रिजवी, सचिव मजहर नकवी ने कहा कि मोहर्रम के 40 दिन बाद चेहल्लुम शिया समुदाय के द्वारा चेहल्लुम (चालीसवा) मनाया जाता हैं। जिसमें मोहर्रम में हुए शहीद आपके नवासे और सभी को याद करके दुआएं मजलिस उत्तर रुक बांट जाता है। मजलिस के मौके शिया समुदाय के बुजुर्ग, नौजवान, महिलाओं, बच्चों ने मोहल्ला कोटला, नई आबादी, कश्मीरी गेट, रामगढ़ इमामबारगाह एवं घरों में दुआ की। साथ ही डेंगू महामारी को खत्म करने की दुआ मांगी। इस दौरान शिया समुदाय के सदर मंसूर रिजवी, सचिव मजहर नकवी वारिस अली, मोहम्मद फैजान, अजमत अली, रफाकत अली, राजा जाफरी, मुजाहिद अली, शहबाज अली, ईशान हैदर, ईशान अली, मौजूद रहे।