शिकोहाबाद। नगर के समाज सेवी व रायल कृष्णा ग्रुप के संस्थापक आकाश राजा पिलख्तर को भगत सिंह यूथ अवार्ड सम्मान समारोह जेवर गौतमबुध नगर के जेवर मे एक सम्मान समारोह के दौरान युवा सोच आर्मी व युवा भारत रिसर्च एसोसिशन संस्था द्वारा भगत सिंह यूथ अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राजा को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व भगत सिंह की तरह समाज में क्रांति लाने वाले कार्यों के लिए दिया गया।
युवा सोच आर्मी के संस्थापक रोहित जोगी ने बताया कि हमारी संस्था ने देश के 51 युवाओं को सम्मानित किया है। जिन्होंने सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व भगत सिंह की विचारधारा को जिंदा रखकर समाज में क्रांति लाने वाले कार्य किए हैं। अपको बता दे कि आकाश राजा पिलख्तर बचपन से ही भगत सिंह से बहुत ज्यादा प्रभावित थे भगत सिंह के आदर्श विचारों को मानकर 16 साल की आयु में ही कई सामाजिक संगठनों के साथ जुड़कर समाज सेवा करना शुरू किया और सन 2018 मैं रॉयल कृष्णा ग्रुप नामक संस्था का गठन कर पूर्ण रूप से सामाजिक कार्य में जुटे हुए हैं। झुग्गी झोपड़ियों में अपना जीवन यापन करने वाले 400 से अधिक गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं। 160 महिलाओं को सिलाई कढ़ाई बुनाई का निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बना रहे हैं। स्वयं 5 बार से अधिक रक्तदान व 3000 से अधिक पौधों का पौधारोपण कर चुके हैं कोरोना काल में गरीब परिवारों को घर जा जा कर खाद्य सामग्री के पैकेट माक्स वितरण करना
इन सभी कार्यों को संस्था रॉयल कृष्णा ग्रुप के माध्यम से कर रहे हैं आकाश राजा पिलख्तर को उत्तर प्रदेश सरकार ने सन् 2020 में राज्य पुरस्कार यूथ आईकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया था।

About Author

Join us Our Social Media