फिरोजाबाद। नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा लखनऊ में आश्वासन समिति में कार्य के विलम्ब से होने की शिकायत की गयी थी। इसके तहत मंगलवार को विधायक मनीष असीजा और अधिकारियों 33 की टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। ठेकेदार को तत्काल गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के कड़े निर्देश दिए गए। चीफ इंजीनियर द्वारा 31 दिसंबर को कार्य पूर्ण करने की अंतिम तिथि निकलने पर कठोरतम कार्यवाही हेतु नोटिस जारी कराने के निर्देश दिये गये हैं।
फिरोजाबाद-जलेसर 20 किलोमीटर लम्बाई का मार्ग लगभग 37 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित करायी जा रही है। फिरोजाबाद से जलेसर तक 19.90 किलोमीटर लंबाई की सड़क मात्र 5.50 मीटर और 3.70 मीटर चैड़ी होने के कारण यातायात छोटे बड़े वाहन आदि के संचालन में बहुत कठिनाई होती है। यह मार्ग जनपद फिरोजाबाद को एटा एवं जलेसर विधानसभा से जोड़ने के लिये मुख्य मार्ग का कार्य करता है।
इस मार्ग के सात मीटर चैड़ा होने पर फिरोजाबाद से अलीगढ़ जाने हेतु लगभग 20 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। वर्तमान में इस मार्ग की हालत बहुत ख़राब एवं क्षतिग्रस्त है। आये दिन दुर्घटना घटित होती रहती हैं। इतने महत्वपूर्ण मार्ग की कम चैड़ाई के कारण इसका निर्माण कराया जाना बहुत अधिक आवश्यक था। इस मार्ग के निर्माण से इस क्षेत्र में विकास की असीमित संभावनायें उत्पन्न होंगे। आगामी समय में फिरोजाबाद जलेसर मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से जनपद फिरोजाबाद के विकास में एक नया आयाम जुड़ जाएगा।