रायबरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर विराजमान होते ही सीएम योगी ने प्रदेश की जर्जर सड़को की हालत सुधारने के लिए जनता से वादा किया था और प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़को का जनता से वादा किया था।लेकिन उन्हें सीएम पद पर बैठे हुए सादे चार वर्ष गुजार दिए लेकिन फिर भी सड़को की हालत बद से बदतर है।कुछ ऐसी ही सड़क रायबरेली से इन्हौना मार्ग की है जंहा सड़क में बने गड्ढो में बारिश का पानी भरने से सड़क पर निकलने वाले राहगीर जान जोखिम में डाल कर निकलते है।
दरअसल रायबरेली से इन्हौना मार्ग पर महराजगंज कस्बे के पास बनी हुई सड़क में कई सालों से गड्ढे बने हुए है।यंहा मौजूदा समय मे सत्ताधारी पार्टी के विधायक भी है।उनसे यंहा के निवासियों ने इस सड़क मार्ग को बनवाने के लिए कई बार गुहार लगाई लेकिन उनके कानों पर जूं नही रेंगी।जिसका खामियाजा इस मार्ग से निकलने वाले राहगीरों को आये दिन भुगतना पड़ता है।इस मार्ग से निकलने वाले वाहन आये दिन दुर्घटनाग्रस्त होते है।आस पास के हजारों ग्रामीण रोज इस मार्ग से गुजरते है।बारिश होने के बाद ये मार्ग और भी बदतर हो गया।गड्ढो में पानी भर गया जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती है और लोग गंभीर रूप से घायल होते है।