रायबरेली– विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर यानी आज मनाया जाता है ताकि पर्यटन के क्षेत्र में लोगो को बढ़ावा दिया जा सके पर रायबरेली में पर्यटन स्थल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है, रख रखाव व अधिकारियों की उदासीनता के चलते गैर जनपदों के पर्यटन को छोड़िए रायबरेली के भी पर्यटन यहां न के बराबर आते है।
दरअसल रायबरेली शहर में स्थित शहीद स्मारक पर्यटक स्थल के तौर पर जाना जाता है यहां की विशेषता यह है कि यह दूसरा जलिया वाला बाग ने नाम पर उत्तर प्रदेश में ही नही पूरे देश मे जाना जाता है। यहां पर भारत माता का मंदिर है साथ ही बच्चो को खेलने व देखने के लिए कई संसाधन पर अब सब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे है। रखरखाव के अभाव के चलते यहां पर अब बाहर से पर्यटक भी नही आते यही नही स्थानीय लोग भी अब यहां आने से कतराते है।
About Author
Post Views: 315