फिरोजाबाद। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उप्र के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश के समस्त जनपदों के साथ-साथ जनपद फिरोजाबाद में अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता प्रातः नौ से शाम पांच बजे तक ही कार्य करेंगे। शाम पांच बजे के बाद किसी प्रकार का कोई भी कार्य नहीं करेंगे। यदि किसी लाइन में कोई फॉल्ट आ जाता है तो उसका निदान भी सुबह नौ बजे बजे के उपरांत ही करेंगे।
यह जानकारी देते हुये प्रचार सचिव इं. रंजीत सिंह ने बताया कि प्रातः नौ से पांच बजे तक सभी विभागीय सीयूजी मोबाइल नंबरों को ऑन रखेंगे। शाम पांच बजे के बाद अपने नंबर को स्विच ऑफ कर लेंगे। 27 सितंबर से सभी अवर अभियंता, प्रोन्नत अभियंता अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे। जूनियर इंजीनियर संगठन के बेनियम पद्धति कार्यप्रणाली का कार्य बहिष्कार करने के कारण उपभोक्ताओं को मिल रही विद्युत आपूर्ति पर प्रभाव पड़ने की संभावना है। साथ ही इससे विभाग के राजस्व पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता, विभागीय अधिकारियों के द्वारा ली जाने वाली वीसी में भी सम्मिलित नहीं रहेंगे। सभी अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओं ने विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप को छोड़ दिया है। जिसके कारण उपभोक्ताओं द्वारा ऑनलाइन की जा रही शिकायतों का निस्तारण भी होना संभव नहीं होगा। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के आंदोलन पर चले जाने के कारण किसी भी औद्योगिक अशांति फैलने का संपूर्ण दायित्व उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का होगा।

About Author

Join us Our Social Media