औरैया – उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया द्वारा जारी माह सितंबर 2021 के एक्शन प्लान के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के आदेशानुसार बुधवार को दिवाकर कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के निर्देशन पर तहसील बिधूना के ग्राम मुंगरया में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अनुसूचित जाति के अधिकार सीनियर सिटीजन के अधिकारों के बारे में बताया गया। उनको सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत ऐसे बच्चों को लाभ दिया जाएगा। जिनके माता-पिता की कोविड-19 से मृत्यु हो गई है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति के लोगों के साथ भेदभाव करता है तो वह एससी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करा सकता है। न्यायालय में विशेष रूप से एससी एसटी कोर्ट की व्यवस्था की गई है एवं सीनियर सिटीजन के लिए सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन की व्यवस्था की गई है तथा वर्तमान में फैले वायरल डेंगू,मलेरिया एवं बुखार से बचाव हेतु नियमित तौर पर ग्राम में एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव किए जाने हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया गया।
कोविड-19 के तहत जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने तथा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराए जाने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। लेखपाल पंकज कुमार द्वारा राजस्व विभाग में सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं जैसे किसी दुर्घटना का बीमा योजना, स्वामित्व योजना एवं दैवीय आपदा से पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जागरूकता शिविर में लेखपाल पंकज कुमार, एडीओ पुष्पा देवी, ग्राम प्रधान सुग्रीव कुमार, कार्यालय प्रभारी दिलीप कुमार तथा पीएलबी नीरज कुमार, कुलदीप कुमार एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।