फिरोजाबाद। मंगलवार को भारतीय जैन मिलन द्वारा क्षमावाणी एवं विश्व मैत्री दिवस का आयोजन आचार्य विवेक सागर व आचार्य सुरत्न सागर महाराज के पावन सानिध्य में नशिया जी मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
आचार्य विवेक सागर ने कहा क्षमा करने की वस्तु नही क्षमा धारण करने की चीज है, हमें दिल की गहराई से क्षमा मांगनी चाहिए। आचार्य सुरत्न सागर ने कहा क्षमा वीरस्य भूषणम अर्थात क्षमा वीरो का आभूषण है, कायर व्यक्ति कभी क्षमा की भावना ला ही सकता। मुख्य वक्ता अनूप चंद्र जैन ने कहा जैन धर्म में क्षमा का विशेष महत्व है, हम सभी को अपने अंदर क्षमाभाव रखना चाहिए। जिससे बड़े से बड़ा संकट टल सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मयंक जैन माइक्रोटेक ने की। कार्यक्रम के धरणीधर जैन, राजेन्द्र प्रसाद जैन राजू, विनोद जैन मिलेनियम, अरुण जैन पीलीकोठी, अरविंद कुमार जैन, ललतेश जैन, वीके जैन, संजय जैन, निर्मल कुमार जैन, प्रदीप जैन, संजय जैन, मुकेश जैन, प्रवीन जैन पप्पी, नरेंद्र कुमार जैन, मनोज जैन, हरीश जैन, प्रदीप जैन, अजय जैन, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुशील जैन आदि मौजूद रहे।