फिरोजाबाद। दाऊ दयाल शिक्षण संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एस के अग्रवाल की 92 वीं जन्म जयन्ती महाविद्यालय परिसर में मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
महाविद्यायल के निदेशक डा. पंकज कुमार मिश्रा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात देश या सरकार आज कर रही है। उसके बीज उन्होंने आज से 50 वर्ष पहले ही डाल दिए थे। जिसके पुष्प आज पल्लवित होकर अपने जिले, प्रदेश,ं देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी खुशबू बिखेरेे हुए हैं। एसके अग्रवाल ने जो हम सभी को रास्ता दिखाया है वह संस्थान की प्रेसिडेंट माला रस्तोगी के नेतृत्व में हम सभी उनके बताए हुए रास्ते पर महाविद्यालय नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस दौरान नितुल शर्मा, निधि राजोरिया, दीपक धर्मवंशी ने कहा कि अग्रवाल जी के कार्य एवं उनके विचार सर्वसमाज के हित पक्ष में प्रेरणा श्रोत रहेगे। शालिनी गुप्ता ने कहा कि उनसे जीवन के प्रत्येक पल में हमें कुछ न कुछ सीखने को मिला है। कार्यक्रम में मंजुला पचैरी, प्रगति दुबे, सौरभ शर्मा आदि मौजूद रहे।