नई दिल्ली. UPPSC Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रिंसिपल, लेक्चरर, वर्कशॉप सुपरिंटेंडेंट और लाइब्रेरियन के 1370 पदों के लिए फिर से आवेदन मांगा है. इसमें प्रिंसिपल के 13 पद, लेक्चरर के 1254 पद, वर्कशॉप सुपरिंटेंडेंट के 16 व लाइब्रेरियन के 87 पद हैं. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा इन पदों पर भर्ती की नियमावली में संशोधन करने के कारण आयोग ने इसकी विज्ञप्ति सात सितंबर 2021 को रद्द कर दी थी.

यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार, पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रिंसिपल पद के लिए आयु सीमा 35 से 50 वर्ष की है. जबकि अन्य पदों के लिए 21 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं. इस भर्ती का नया विज्ञापन आज जारी होगा. रिपोर्ट के अनुसार, आवेदन सबमिट 15 अक्टूबर तक किया जा सकेगा. जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर होगी. वहीं, इस भर्ती की लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 12 दिसंबर 2021 है.

पहले थी 1261 वैकेंसी

इसका भर्ती विज्ञापन 2017-18 में जारी किया गया था. तीन साल पहले जब भर्ती विज्ञापन जारी किया गया था तो उस समय 1261 वैकेंसी थी. लेकिन बीच में 109 पदों का और अधियाचन आ गया. इन पदों को पूर्व की विज्ञप्ति में शामिल करते हुए अब 1370 पदों पर नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.

About Author

Join us Our Social Media