फिरोजाबाद। विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज होती देखी जा रही है। जनपद में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष को बदल दिया गया। इससे राजनीतिक हलचल तेज होती देखी जा रही है। सपा विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में अपनी खोयी हुई जमीन को वापस पाने को मेहनत तेज करती देखी जा रही है।
विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर हर पार्टी अपनी तैयारियों में लगी हुई है। जिससे ज्यादा से ज्यादा सीटों पर फतह की जा सके। फिरोजाबाद जिले को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा को जिले की पांच सीटो में से एक सीट मिली थी। समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष डीपी यादव को जिलाध्यक्ष के पद से हटा दिया है। वहीं पार्टी के सक्रिय नेताओ में शामिल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे रमेशचंद्र चंचल को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है। सपा प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम ने पत्र जारी करते हुये रमेश चंद्र चंचल पर भरोसा जताया है।

About Author

Join us Our Social Media