फिरोजाबाद। डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार का कहर हर रोज भयावह रूप धारण करता जा रहा है। अब तो लोग डरे और सहमते देखे जा रहे है। अस्पतालों में चीख पुकार की गूंज सुनाई दे रही है। अस्पतालों में बेड हाउसफुल बने हुये है। लोगों को अपने मरीज भर्ती कराने के लिये सत्ताधारी दल के नेताओ का सहारा लेना पड़ता देखा जा रहा है। शहर से लेकर गांवों तक घर-घर चारपाईयां बिछी हुई है। लोगों में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को लेकर गुस्सा नजर आ रहा है।
डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार का डंक हर रोज जहरीला होता जा रहा है। जिसके चलते हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ता देखा जा रहा है। सरकारी अस्पताल से लेकर चिकित्सकों की प्राइवेट क्लीनिक तक हर तरफ बुरा आलम बना हुआ है। मरीजों के बढ़ते दबाव के चलते प्राइवेट चिकित्सकों के बाहर जाम की स्थिति बनती देखी जा रही है। सरकारी अस्पताल में मरीजों को भर्ती के बेड तक नहीं मिल रहे है। लोगों को अपना मरीज भर्ती कराने के लिये सत्ताधारी पार्टी के नेताओ की चैखट पर दस्तक देनी पड़ रही है। इससे प्रतीत होता है कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाये दिन पर दिन चरमराती जा रही है। शनिवार को डेंगू, वायरल से न्यू रामगढ़, हाथवंत, गढ़ी जरारी, रहना, पोपगढ़ के अलावा अन्य क्षेत्रों में 13 की मौत होती हुई है। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सदर विधायक मनीष असीजा ने मृतको के घर पहुंचकर जानकारी हासिल कर सात्वंना दी।

About Author

Join us Our Social Media