फतेहपुर :- नेशनल हाईवे अलीपुर में शनिवार सुबह ट्रक के टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दम्पति में से महिला की मौत हो गयी और पति घायल हो गया। दोनों किसी रिश्तेदारी से आ रहे थे कि इसी बीच मलवां थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर यह हादसा हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं ट्रक सहित चालक को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष अरविन्द सिंह ने बताया कि मलवां थाना क्षेत्र के असवार तारापुर गांव निवासी अजीत कुमार अपनी पत्नी रानी देवी (30) के साथ कल गंगा पार उन्नाव जिले में रिश्तेदार के यहां गये थे। आज सुबह वहां से वापस घर आ रहे थे। अल्लीपुर में ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी पत्नी रानी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक सहित चालक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।