लखनऊ :- लखनऊ में नगर निगम, ब्लाॅक और पंचायत स्तर पर संचालित 112 गौशाला के आसपास गायों के हरा चारा की व्यवस्था को जमीन तलाशी जाएगी। ग्राम सभा की जमीनों को एसडीएम को तलाशने का आदेश हुआ है।
शनिवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गौशालाओं की देखरेख की समीक्षा करते हुए बैठक की। बैठक में उपस्थित अधिकारियों के सुझावों को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि लखनऊ प्रशासन चाहता है कि अपने देखरेख में चल रही 112 गौशालाएं की व्यवस्था सुदृढ़ किया जाए।
जिलाधिकारी अभिषेक ने कहा कि वर्तमान समय में गौशालाओं पर हरा चारा की उपलब्धता पर्याप्त होने की व्यवस्था की जाए, इसके लिए अपनी 112 गौशालाओं के आसपास ग्राम सभा की जमीनों में से जमीन चिन्हित किया जाए। एसडीएम अपने स्तर पर जमीनों को चिन्हित कर सूचित करें।
उन्होंने आगे कहा कि गौशाला में जहां पर भी टीन सेट नहीं लगा है। उसे तत्काल ही कराया जाए और इसे सुनिश्चित कर बताएं। गाय के रहन-सहन को दुरुस्त रखने के लिए गौशालाओं के स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएं।