आवश्यक सूचना
सभी स्कूल संचालकों को सूचित किया जाता है कि जिन संचालकों के स्कूल में 25% RTE के तहत जिन छात्रों ने अभी तक प्रवेश लिए है ,किंतु उनकी घर के आर्थिक हालात सामान्य या सामान्य से ऊपर हैं, अर्थात जो प्राइवेट स्कूल की फीस देने में सक्षम है, उन लोगों के नाम की लिस्ट बनाकर, शिकायत करें BSA से, जिससे उनके एडमिशन निरस्त हो सकें, जिससे उनकी फीस आप ले सकें, क्योंकि यह योजना सिर्फ दुर्बल आय वर्ग के लोगों के लिए ही है, इसमे दूसरा बिंदु भी जरूर खोलें कि 25 % RTE के तहत विगत 2 सालों की धनराशि जो शासन द्वारा प्रदान की जानी चाहिए थी, वह अभी तक उनके स्कूल के खाते में नहीं आई है। वह सभी लोग दोनों बिंदुओं को अपने अपने स्कूल के लेटर पैड पर लिखकर एवम स्टाम्प लगाकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा कराएं जिससे जल्द से जल्द आप लोगों के खाते में धनराशि भी उपलब्ध कराई जा सके।
धन्यवाद!

About Author

Join us Our Social Media