प्राइवेट चिकित्सक कल मिलेंगे CMO से…….डॉ. प्रदीप कुलश्रेष्ठ
डॉ. प्रदीप कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कल दिनांक 09/09/2021 को 10:00 बजे सीएमओ कार्यालय दबरई पर सभी प्राइवेट चिकित्सक को पहुंचना हैं जिसमें सी एम ओ से सभी प्राइवेट चिकित्सकों की दुकान बंद करने के विषय में वार्ता की जाएगी
इस समय डेंगू अपनी चरम सीमा पर है, जिसने फिरोजाबाद को राज्य में सर्वोच्च सूची में शामिल कर दिया है, ऐसे बुरे समय में प्राइवेट चिकित्सक गरीब लोगों के मसीहा बने हुए हैं
एक गरीब मजदूर व्यक्ति या उसका बच्चा किसी डेंगू जैसी लक्षणों से प्रभावित होता है, तो वह प्राइवेट चिकित्सकों से दवा लेकर अपना बचाव करता है, क्यूँकि ना तो उसके पास इतने पैसे होते है कि किसी भी एमबीबीएस डॉक्टर की फीस दे पाये, और ना ही प्राइवेट हॉस्पीटल मैं अपने मरीज़ को भर्ती करा पाये, और सरकारी अस्पताल मैं भी वो बेचारा गरीब इसलिये नही जाता, क्यूँ कि ना तो वहाँ कोई सुनवाई होती है, और ना ही कोई सरकारी डॉक्टर हर समय देख पाता है कारण जब 300 बैड पर लगभग 900 बच्चे हौ और सरकारी डॉक्टर मात्र 15 से 20 हो तो, ध्यान कहां से दे पायेंगे बेचारे सरकारी डॉक्टर,उनकी भी एक सीमा है
इसलिये पास के ही प्राइवेट चिकित्सक का बेचारे गरीब इन्सान को सहारा लेना पडता है, और उनको कम पैसों में सही इलाज़ मिल भी जाता है, लेकिन प्राइवेट चिकित्सको के उपर हो रही कार्यवाई के चलते या तो उनके क्लिनिक बन्द है, या फिर स्वास्थ विभाग द्वारा सील कर दिये गये है, अगर जनता की मानें तो लगभग 60% गरीब इन्सान अपने मरीज़ का इलाज़ प्राइवेट चिकित्सक से कराता है, और 90%कम पैसों में उसका मरीज़ ठीक भी हो जाता है, उसके बाबजूद भी प्राइवेट चिकित्सकों के खिलाफ ये कार्यवाई क्यूँ?
इसलिये प्राइवेट चिकित्सक संगठन के सभी चिकित्सक अब ये चाहते हैं, प्राइवेट चिकित्सक डेंगू जैसी महामारी से अपने जनपद को डेंगूमुक्त कराना चाहते है, और वो सब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कार्य करने के लिये उनके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने को तैयार है
वार्ता के दौरान उन्होने ये भी बताया कि एक प्राइवेट चिकित्सक तो ऐसा भी है, उनकी टीम मै जो गारंटी के साथ डेंगू का इलाज़ कर रहा है शहर मैं और उसने सेकड़ों डेंगू के मरीज़ भी अभी तक ठीक किये है