फिरोजाबाद। विकासखंड हाथवंत के गांव नगला डरू भामई में खाली प्लाट एवं गली में भरा गंदा पानी बीमारियों को न्योता दे रहा है। जिसके चलते आसपास के लोग डेंगू के संक्रमण को लेकर सशंकित हैं।आसपास के लोगों ने जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर गली निर्माण कराने की मांग की है।

विकासखंड हाथवंत के गांव नगला डरू भामई में सर्वेश के मकान के निकट खाली प्लॉट एवं गली में बरसात का पानी भरा हुआ है। जिसके चलते आसपास के लोगों का वहां से गुजर ना मुश्किल हो रहा है वहीं दूसरी ओर जनपद में फैल रहे डेंगू बुखार के संक्रमण को लेकर भी लोग चिंतित हैं। आसपास रहने वाले लोगों ने जिला अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है। ग्रामीण विजय सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से कई बार नाली निर्माण कराए जाने को लेकर आग्रह किया गया। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा निर्देशित किए जाने के बावजूद अभी तक नाली का निर्माण शुरू नहीं कराया गया है । जिसके चलते गली में तथा पास में खाली प्लॉट में बरसात का पानी भर जाने से लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है ।

About Author

Join us Our Social Media