फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद नगर में डेंगू से बचाव के लिए चैयरमेन ने गली-मोहल्लों में जाकर लोगों को किया जागरूक
शिकोहाबाद नगर में डेंगू और वायरल बुखार की रोकथाम के लिए नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक किया गया चैयरमेन मुमताज बेगम ने नगर में डेंगू को नियंत्रित करने के लिए नगर के कटरा मीरा, पंजाबी कालोनी, एटा रोड, हजीरों रोड, शंकरपुरी के अलावा अन्य मौहल्लों में घर घर जाकर लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक किया। वहीं लोगों को आडोमास क्रीम का भी वितरण किया गया।उन्होंने घर के आसपास जलभराव न होने, कूलर का पानी नियमित अंतराल में बदलने, छत पर पुराने टायर या फिर अन्य बर्तन में पानी न भरने देने के लिए कहा गया इस मौके पर ईओ अवधेश कुमार ने कहा कि डेंगू से बचाव में जो भी कर्मचारी लापरवाही बरतेंगे। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने फागिग और एंटी लार्वा के छिड़काव पर जोर दिया। उन्होंने नालियों की जांच की। कई घरों में कूलर का पानी बदला गया है या नहीं, इसे भी चेक किया। इस मौके पर सभासद विजय बहादुर सिंह प्रकाश प्रभारी नानक चंद कश्यप दिनेश यादव, एस आई कुलदीप सिंह के अलावा अन्य नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।