उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में आईपीएस विपीन टाडा एक ऐसा नाम है जिससे सुनकर अपराधी अपराध करने से भी खौफ खाते है। वह जिस भी जिले में रहे हैं वहां के शातिर अपराधियों कोे खिलाफ इनके द्नारा सख्त कार्रवाई ने अपराधियों के धक्के छुड़ा दिए है…. यही वजह है कि उनकी तेज तर्रारी व चुस्त कार्रवाई का कायल पूरा पुलिस महकमा है। वहीं तबादले के बाद जब से आईपीएस विपीन टाडा ने एसएसपी पद की कमान संभाली है तब से जिले में कानून व्यवस्था में लगातार सुधार देखने को मिला है। पुलिस ने बीते कुछ दिनों पहले ही एसएसपी के निर्देश पर लापता बच्चे को महज कुछ ही घंटो के भीतर की खोज निकला। कैसी भी समस्या हो उसका तुरंत निस्तारण करना एसएसपी की पहली प्राथमिकता रही है। इसी के तहत शाहपुर पुलिस ने सूचना मिलते ही सोमवार को एक 12 वर्षीय बालिका को बेचने की तैयारी करने वाले अपनों को कब्जे से छुड़ाकर चाइल्ड लाइन में सुरक्षित रखवा दिया। बालिका का आरोप है कि उसकी मां और भाई उसे हरियाणा ले जाकर 30 हजार रुपये में बेच देना चाहते हैं, उसका सौदा कर लिया गया है।
जब अपनी ही बेटी का मां ने किया सौदा
आपको बता दें कि, इस बालिका को ट्रेन से भेजा जाना था, लेकिन वह जाने को तैयार नहीं हुई। उसने पड़ोस के एक व्यक्ति से बचाने की गुहार लगाई तो उस व्यक्ति ने डॉयल 112 को सूचना दी। आरोपी महिला कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। वह यह अपने दो बेटों और 12 साल की बेटी के साथ शाहपुर क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहती है। महिला लोगों के घरों में चौका बर्तन कर गुजर-बसर करती है। सोमवार को इस महिला की बेटी ने अपने एक पड़ोसी को बताया कि उसे जबरन किसी के साथ हरियाणा भेजा जा रहा है, जबकि वह जाना नहीं चाहती है। बच्ची की इस बात से हतप्रभ पड़ोसी ने डॉयल 112 पर इसकी सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। लड़की की मां पुलिस के सामने बहानेबाजी करने लगी।
बालिका को भेजा चाइल्डलाइन
इसी के चलते लड़की ने बताया कि उसे शाम चार बजे किसी ट्रेन से हरियाणा जाने को कहा जा रहा था, लेकिन वह जाना नहीं चाहती है। चर्चा है कि इस लड़की की मां की संपर्क में एक और महिला है, जो अब तक चार लड़कियों को हरियाणा भेज चुकी है। इसकी जानकारी होते ही पुलिस सक्रिय हुई और चाइल्डलाइन की टीम को सूचना दी गई। चाइल्डलाइन टीम पहुंची और बच्ची को अपने साथ ले गई। शाहपुर थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा कि बालिका को चाइल्डलाइन भेज दिया गया है। उसे हरियाणा क्यों और कौन भेज रहा था, अभी इसकी जांच की जा रही है। लड़की की मां के अलावा पड़ोसियों से भी जानकारी ली जाएगी। यदि बालिका के आरोप सही हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
About Author
Post Views: 224