फिरोजाबाद। जिले में डेंगू बीमारी काबू में होने का नाम ही नहीं ले रही है। मेडीकल काॅलेज में 100 से ज्यादा मरीज प्रतिदिन भर्ती हो रहे है। वहीं रविवार को भी 128 नए मरीज भर्ती हुए।
मेडिकल कॉलेज की हालत भी काफी खराब है। 100 शैय्या के अस्पताल में 439 मरीज भर्ती हैं। अव्यवस्था का आलम यह है कि मेडिकल कॉलेज में पेशेंट को भर्ती तक नहीं किया जा रहा है। अव्यवस्था के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। एक वीडियो ऐसा वायरल हुआ जिसमें महिला अपने बेटे को अस्पताल के बाहर घास पर लिटा कर उसके माथे पर पानी की पट्टी रख रही है। इस महिला के बेटे को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने से इंकार कर दिया गया था।
वहीं दूसरे वीडियो में बीमार बालक की माॅ मेडीकल कालेज की प्राचार्या के पैर पकड़ते दिखाई दे रही है। इस महिला के बीमार बेटे को अस्पताल में जगह मिल गयी। बेटे को भर्ती करने पर महिला इस कदर भावुक हुई कि उसने प्रिंसिपल के पैर पकड़ लिए।
बता दें कि जिले में इन दिनों डेंगू और वायरल फीवर से हाहाकार मचा है। 70 से ज्यादा मौतें हो चुकीं हैं. 50 मौतें अकेले शहरी इलाके में हुईं है।ं जबकि कई मौतें ग्रामीण इलाकों में हुईं है। मौतों का कोई अधिकृत आंकड़ा भी किसी के पास नहीं है। जिले के ज्यादातर गांव में घर-घर चारपाई बिछी हैं। डेंगू महामारी फैलने की शुरुआत शहर से लगे गांव नगला पान सहाय, टापा खुर्द से शुरू हुई थी। इसके बाद बीमारी ने मरघटी जलालपुर, नगला अमान, शेखूपुर, कपावली, दरिगपुर समेत कई गांव को अपनी चपेट में ले लिया। शहरी इलाकों में भी डेंगू का जबरदस्त प्रकोप देखा जा सकता है। यहां पर ऐलान नगर, सुदामा नगर, हिमायूंपुर, झलकारी नगर, आनंद नगर ककरऊ आदि स्थानों पर 70 से अधिक मौतें हो चुकीं हैं। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे है। जबकि बड़ों की संख्या काफी कम है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार और अन्य बड़े-बड़े अधिकारी, कई विशेषज्ञों की टीम, कई बड़े नेता भी फिरोजाबाद का दौरा कर चुके है. अभी तक जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक यह डेंगू का प्रकोप है। वहीं मुख्यमंत्री और बड़े अधिकारियों के दौरे में मेडिकल काॅलेज में कुछ अव्यवस्था में मिली थी। इसे सुधारने के निर्देश दिए गए थे। मेडिकल कॉलेज में 100 बेड भी बढ़ाए गए। लेकिन मरीजों की बढ़ती तादायद से यह बेड भी कम पड़ गए। फिलहाल मेडिकल कॉलेज में जो डेंगू प्रभावित बच्चे भर्ती हैं, उनकी संख्या 439 है।

About Author

Join us Our Social Media