फिरोजाबाद। जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन क्रीड़ा भारती द्वारा 10 से 12 सितंबर तक सेठ श्री माधव प्रसाद गोयनका स्टेडियम एसआरके कॉलेज में किया जा रहा है। प्रतियोगिता नौ वर्गो में आयोजित होगा।
प्रांत सह मंत्री अभिषेक मित्तल ने एवं संरक्षक गोविंद कुमार मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया की क्रीड़ा भारती द्वारा जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 10, 11 व 12 सितंबर को माधव प्रसाद गोयनका स्टेडियम, एसआरके कॉलेज में किया गया है। विभाग संयोजिका अनुपम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता 9 वर्गों में आयोजित होगी। ओपन सिंगल पुरुष ओपन, ओपन सिंगल महिला, ओपन डबल पुरुष, ओपन डबल महिला, ओपन सिंगल पुरुष जूनियर, ओपन सिंगल महिला जूनियर, ओपन डबल पुरुष जूनियर, ओपन डबल, महिला जूनियर, ओपन मास्टर (50 वर्ष से अधिक) के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। जूनियर वर्ग से प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को अपना आधार कार्ड जमा कराना होगा। प्रतियोगिता संयोजक रोहित राजपूत ने बताया कि प्रतियोगिता के फॉर्म के लिए शहर में चार सेंटर बनाए गए हैं। प्रतिभागी गोविंद प्लाजा शिवाजी मार्ग, डिवाइन कान्वेंट स्कूल सुहाग नगर, वंडर वर्ल्ड स्कूल देव नगर, सेठ श्री माधव प्रसाद गोयनका बैडमिंटन हॉल व शर्मा बुक सेंटर कोटला रोड से फार्म प्राप्त कर सकेंगे। जिला अध्यक्ष रोहित कटारा ने बताया डेंगू महामारी को देखते हुए क्रीड़ा भारती द्वारा डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। क्रीड़ा भारती आने वाले सप्ताह में ऐलान नगर, सुदामा नगर, कृष्णा नगर, न्यू कृष्णा नगर, न्यू रामगढ,़ झलकारी नगर आदि मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाएगी। वार्ता में सुनील शर्मा संयुक्त जिला अध्यक्ष, आकांक्षा मित्तल सहमंत्री, संदीप यादव जिलामंत्री, दीपक कुशवाहा कार्यकारिणी सदस्य आदि मौजूद रहे।