शिविर में 23 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने किया रक्तदान
फिरोजाबाद। डेंगू, मलेरिया वायरल बुखार में हर तरफ रक्त और प्लेटलेट्स की कमी देखने को मिल रही है। ऐसी स्थिति में पुलिस महकमा भी आगे आता देखा गया। सोमवार को पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 23 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया।
सोमवार को वामा सारथी उप्र पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पुलिस लाइन में ऑटो नॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, एसएन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सौजन्य से रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कुल 23 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही कहा कि रक्तदान महादान है। अगर हमारे द्वारा रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बचती है तो इससे बड़ा कोई कार्य नहीं है। रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं है। हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। अपने लोगों को रक्तदान करने के लिये प्रेरित करे। जिससे जनपद में इस समय हो रही रक्त की कमी को पूरा किया जा सके।