फिरोजाबाद। सामाजिक संस्था जनआधार कल्याण समिति के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण, मिशन शक्ति एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कारागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ परिवहन विभाग के सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक हरिओम, जिला क्षयरोग केंद्र के जिला पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार एवं जेल अधीक्षक अनिल कुमार रॉय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक हरिओम ने सभी बंदियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि रोड़ एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वालों को प्रोत्साहित करने और जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजना गुड सेमेरिटन के अंतर्गत जो भी सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की तुरंत अस्पताल पहुंचाने में मदद करता है अथवा गोल्डन हॉवर्स के दौरान (उसी समय) एक्सीडेंट की सूचना पुलिस, परिवहन विभाग और चिकित्सा विभाग को देता है तो उसे प्रोत्साहन स्वरूप एक मुश्त 2000 रूपये पुरुस्कार राशि सरकार द्वारा दी जाती है। घायलों की मदद करने वाले से भी अनावश्यक पूछताछ नहीं की जाती है। जिला पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार यादव ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निक्षय पोषण के अंतर्गत समस्त चिन्हित एवं उपचारित क्षयरोगियों (टीबी रोगियों) को पौष्टिक आहार के लिए डीबीटी के माध्यम से इलाज के दौरान प्रतिमाह 500 रुपये सीधे लाभार्थी के खाते में दिये जाते हैं। जेल अधीक्षक अनिल कुमार रॉय ने 24 घंटे 365 दिन कार्यरत वूमेन पॉवर हेल्पलाइन नंबर 1090, महिला हेल्पलाइ 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 की निःशुल्क सेवाओं के प्रति जागरूक किया। इस दौरान मीनू अरोरा, निक्की सिंह व अन्य ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल अधीक्षक अनिल कुमार रॉय व संचालन प्रवीन शर्मा ने किया। इस अवसर जेलर आनंद सिंह, जिला क्षय रोग केंद्र फिरोजाबाद के एसटीएस शिवप्रभु यादव, अंकेक्षक विजय कुमार वर्मा, निक्की सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media