फिरोजाबाद/02 सितम्बर/
जिलाधिकारी ने लखनऊ से आयी मेडिकल टीम व सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी ने अपने कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरते जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैलई डा0 गिरीश श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 सौरभ प्रकाश व पब्लिक हैल्थ एक्सपर्ट डा0 रूचि यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के दिए निर्देश।
जनपद में डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उददेश्य से जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लखनऊ से आयी पांच सदस्यीय टीम एवं सभी एसडीएम, वीडीओ, खण्ड शिक्षाधिकारी, एमओआईसी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत, सीडीपीओ सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान नगरीय क्षेत्र के साथ-साथ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए गम्भीरता से मंथन किया गया और कार्ययोजना बनाकर तत्काल लागू करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार जैसी आपदा के समय मेें अपने कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरते जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैलई डा0 गिरीश श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 सौरभ प्रकाश व पब्लिक हैल्थ एक्सपर्ट डा0 रूचि यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।
बैठक के दौरान उन्होने निर्दंेश दिए कि जनपद में अगले एक माह तक कूलर में पानी भरना पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाता है। उन्होने कूलर की टंकी को धूप मेें सुखाकर उल्टी कर रख देने के निर्देश दिए। उन्होने सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायतों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र के सभासद के सहयोग से व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाकर घर-घर जाकर कूलर, पॉटस व पुराने बर्तनों में जमा पानी खाली करवाऐं एवं आस-पास की गंदगी, नालियों की साफ-सफाई, फोगिंग, एण्टी लार्वा का छिडकाव कराऐं। उन्होने निर्देश दिए कि एएनएम, आगंनबाडी कार्यकत्री, सुपरवायजर घर-घर जाकर बुखार से पीडित लोगों का सर्वें करें और पैरासीटामोल, मल्टीविटामिन, ओआरएस वितरित करने सहित उन्हे बीमारियों से बचने के लिए भी जागरूक करें। उन्होने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने पीएचसी-सीएससी से रैण्डम बीस-बीस ब्लड़ सैम्पल कलैैक्ट कर जिला अस्पताल को भिजवाऐं वहां से यह सैम्पल स्पेशल गाडी से लखनऊ पीजीआई को भेजें जाऐं। जिलाधिकारी ने सभी पीएचसी-सीएचसी पर जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया है। तैनात नोडल अधिकारी डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार के प्रभावी रोकथाम के लिए की जा रही गतिविधियों को प्रतिदिन रिपोर्ट करेंगे। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, मुख्य चिकित्साधिकारी दिनेश कुमार प्रेमी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ए0के0दीक्षित सहित सम्बन्धित विभागोें अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।