ड़ेंगू से पीड़ित बच्चों अन्य मरीजो की जिंदगी को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर मा. Manish Asija जी विधायक फिरोजाबाद के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय ब स्वास्थ्य विभाग के पूर्ण सहयोग से फ़िरोज़ाबाद क्लब में
“स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर” का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक फ़िरो के सहयोग के लिए किया गया। इस रक्तदान शिविर में कुल 200 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया । रक्तदान शिविर में इंडियन रेड कॉस सोसाइटी , एस . ए. ब्लड डोनेशन क्लब, अखिल भारतीय पाल बघेल महासभा, सिक्योरिजेंस सिक्योरिटी सॉल्यूशन , साथी फाउंडेशन ,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा, क्रीड़ा भारती, ब्रजराज सिंह इंटर कॉलेज , ग्लास मैन्युफैक्चरिंग एक्सपोर्ट एसोसिएशन, ट्रांस पेरेंट्स ओवरसीज , भारतीय स्वाभिमान फाउंडेशन, डॉ अम्बेडकर सेवा समिति,नोजवान समाज सेवा सोसाइटी का विशेष सहयोग रहा।। रक्तदान शिविर के अवसर पर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि ड़ेंगू बुखार वायरस के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों में जनपद में जरूरतमंदों के लिए रक्त का अभाव हो गया है यह रक्तदान शिविर संजीवनी देने का कार्य करेगा, एक रक्तदाता चार लोगों की जान बचाता है।।।इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य असहाय व्यक्तियों/थैलेसीमिया मरीज/एड्स के मरीजों/जररूतमंदों असहाय, बेसहारा , सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों , एनीमिया , डायलिसिस , कैंसर मरीजों को निःस्वार्थ सेवा भावना से निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराना है ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान ना जाने पाए।।
जिलाधिकारी महोदय फ़िरोज़ाबाद श्री चंद्र विजय सिंह ने कहा कि आपका रक्तदान किसी के जीवन के लिए वरदान हो सकता है। हम सब ये संकल्प लें कि जररूतमंद बीमार, दुर्घटना में घायल या जरूरतमंद किसी भी व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर जरूर रक्तदान करेंगे एवं दूसरों को प्रेरित भी करेंगे।