फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें सवर्ण आयोग का गठन किये जाने की मांग की है।
सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा कि सवर्ण महासभा अनेक वर्षों से सवर्ण आयोग के गठन कराए जाने की मांग बड़ी तेजी से उठा रही है।कई बार राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को दिए गए है। लेकिन अभी तक सवर्ण आयोग का गठन नहीं किया गया है। जबकि आज देश में सभी जात धर्म के आयोग हैं। फिर समाज के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द ही सवर्ण आयोग का गठन किये जाने की मांग की है। साथ ही जनपद में डेंगू बुखार से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। जिसकी रोकथाम हेतु आप अपने स्तर से शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को लगाकर हल कराएं। वहीं जिन लोगों की डेंगू से मृत्यु हुई है। ऐसे सभी परिवारों को आर्थिक सहयोग कर एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। मांग करने वालों अशोक गर्ग, रजत उपाध्याय, सतीश चंद शमार्, ठाकुर मनोज सिंह, गिरीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।