आगरा मंडल कमिश्नर अमित गुप्ता का हुआ फिरोजाबाद जिले में आगमन
बढते डेंगू वायरल के केसों को लेकर जानी यहां की व्यवस्थायें, पूछा मरीजों का हाल
गंदगी मिलने के सवाल पर कहा बढाये जायेंगे सफाई कर्मचारी, पूर्ण रोकथाम को मंथन
फिरोजाबाद-आगरा मंडल कमिश्नर अमित गुप्ता ने जिले में बढते डेेंगू वायरल के मामलों को लेकर जिले में आकर दौरा किया। वह सर्वप्रथम यहां सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र एलान नगर पहुंचे, जहां उनके साथ नगर विधायक मनीष असीजा, डीएम चन्द्र विजय सिंह, एसडीएम सदर राजेश कुमार संग अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे। यहां आने के दौरान उन्होंने नाली की सफाई आदि को देखा तो जो बीमार बच्चे हैं उन्हें भी देखा, किन कारणों से बीमारी पनप रही है उनको भी देखा,
गंदगी मिलने पर उसे दूर कराने को निर्देशित किया। मीडिया से बात करते
हुये उन्होंने बताया कि डेंगू वायरल से पीडित मरीजों व बच्चों को देखने
यहां आये, कैसी क्या व्यवस्था है गंदगी जहां मिली है वहां सफाई कर्मचारी
बढवाये जायेंगे। इसके अलावा मौतों के आंकडों के सवाल पर कहा इस संदर्भ में आप डीएम साहब से स्पष्ट कर सकते हैं। इस दौरान नगर विधायक मनीष असीजा व प्रशासनिक अधिकारियों संग यहां डेंगू वायरल की पूर्ण रोकथाम को लेकर मंथन भी किया। वहीं सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ भी मौजूद रहीं। बताया गया कि उन्होंने जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया।