समाजवादी पार्टी का बूथ स्तरीय सम्मेलन हुआ संपन्न
पूर्व सांसद अक्षय यादव रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
कहा सरकार पूरी तरह से फेल, 2022 में आयेगी सपा की सरकार
फिरोजाबाद-समाजवादी पार्टी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शहर के
रामचंद्र पालीवाल हाॅल में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
पूर्व सांसद अक्षय यादव रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व सांसद
अक्षय यादव ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि फिरोजाबाद विधानसभा का बूथ स्तरीय सम्मेलन है जो बूथ के प्रभारी हैं उनको बुलाया गया है। साथ ही बताया कि सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आयेगी, आगामी चुनाव में सपा का परचम लहरायेगा, बूथों को मजबूत करने के लिये बूथ के प्रभारियों को बुलाकर आगामी तैयारियों को लेकर निेर्देश दिये गये हैं। वहीं एक सवाल पर कहा कि निषाद पार्टी वाले वही लोग है जिनको समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर से चुनाव लडाया और तबके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हराया था मौका मिला भाजपा में शामिल हो गया गठबंधन कर लिया ऐसे लोगों पर विश्वास नहीं किया जा सकता। अमिताभ ठाकुर जी को
गिरफतार करने को लेकर कहा कि उन्होंने गोरखपुर से चुनाव लडने की बात कही थी इसके बाद उनको कोई कागज न वारंट कुछ नहीं दिया गया बस इसके बाद उनको हिरासत में लिया गया। हम लोग डेमोक्रासी में रहते हैं उप्र की जनता का भविष्य अंधेरे में जाता दिख रहा है। चुनावी मुद्दे विकास का मुद्दा, बढती मंहगाई, स्वास्थ्य सेवायें खराब आदि प्रमुख मुद्दे हैं जिससे सरकार फेल हो गयी है। बच्चे बीमार हो रहे हैं मृत हो रहे हैं स्वास्थ्य सेवायें फेल साबित हो रही हैं।