फिरोजाबाद। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये संचालित “मिशन शक्ति“ कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विद्यालय में सहायक संभागीय परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं के स्वावलम्बन हेतु उनके व्यवसायिक ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने हेतु जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में प्रभारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन हरिओेम ने महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि व्यवसायिक वाहन चलाये जाने के लिये ड्राइविंग प्रशिक्षण रियायती दरों पर दिलाये जाने हेतु जनपद में संचालित प्राइवेट मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों के द्वारा प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण के उपरान्त उनके व्यवसायिक ड्राइविंग लाइसेन्स को निर्गत किये जाने हेतु प्राथमिकता के आधार पर स्लाॅट आवंटन किया जायेगा। जो महिलाओं व्यवसायिक वाहन चालन सम्बन्धी प्रशिक्षण प्राप्त कर व्यवसायिक ड्राइविंग लाइसेन्स बनवायेगीं, उन महिला चालकों की सूची जनपद के सेवायोजन कार्यालय में रोजगार हेतु उपलब्ध करायी जायेगी। जिससे महिलाओं को विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी सेवाओं में चालक के रूप मंे रोजगार प्राप्त होगा। उक्त कार्यक्रम में सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) हरिओम, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अखिलेश, वृह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय संचालिका खुशी, जनपद के समस्त प्राइवेट मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल संचालक, परिवहन विभाग के कर्मचारी एवं विद्यालय में उपस्थित डा. राजेन्द्र, पूनम, प्रीती गोलस, सपना गुप्ता, बनारसी भाई, सुशीला अग्रवाल, सुशीला राठौर ने प्रतिभाग किया।